IND vs ENG: Virat Kohli backs Ajinkya Rahane despite poor showing in 1st Test | वनइंडिया हिंदी

2021-02-10 121

Virat Kohli bemoaned the lack of application by the Indian batsmen, especially in the first innings after his team's crushing 227-run defeat in Chennai Tuesday. I think the Test probably shifted in their favour when we batted in the first innings because we were looking to bat long and we were not able to do that.

भारत-इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एक्शन पैक इवेंट की रूपरेखा चेन्नई में भारत की करारी हार के साथ तय हो गई है। इससे पहले अंग्रेजों को आसान शिकार मानकर पहले ही सीरीज जीत तय मानी जा रही थी। लेकिन यहां भारत का अपने ही घर पर 227 रनों से हार के रूप में मानमर्दन हो गया है। इस हार के बाद अजिंक्य रहाणे की बैटिंग पर काफी सवाल उठ रहे हैं

#ViratKohli #AjinkyaRahane #IndiavsEngland